POLITICS

स्वतंत्रता दिवस पर जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय का प्रभारी मंत्री ने किया उदघाटन

जिला कांग्रेस कार्यालय और श्रीचंद मंदिर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया झंडोतोलन

न्यूज विजन । बक्सर
77 वें स्वतंत्रता दिवस पर मेन रोड स्थित कृष्णा सिनेमा के समीप जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय का उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री अफाक आलम द्वारा फीता काटकर किया गया। तत्पश्चात जिला कांग्रेस कार्यालय और जिला अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार पांडे द्वारा झंडातोलन किया गया इस अवसर पर मंत्री ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन के सिपाहियों को नमन किया एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, अब्दुल कलाम आजाद के इतिहास पर चर्चा किए।

जिला अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे ने इस अवसर पर देश की आजादी के लिए महान नेताओं को नमन करते हुए कहां की देश की आजादी दिलाने में हम सब के पूर्वजों ने जो आहुति बलिदान किया है। उसको बरकरार रखना हमसब का कर्तव्य है आने वाले दिनों में हम सबको मुस्तैदी से खड़ा होकर फिरका परस्त ताकतों से लड़ना है। जिसके लिए आप लोग तैयार रहे देश की एकता पर किसी प्रकार का धब्बा ना लगे उन ताकतों से भी लड़ने के लिए एकजुटता आवश्य जरूरी है।

श्रीचंद मंदिर पर झंडोतोलन करते कांग्रेस जिलाध्यक्ष

झंडा तोलन समारोह में राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि डॉ प्रमोद कुमार ओझा, वकील सिंह यादव, विनय सिंह, भोला ओझा, अनिल उपाध्याय, कामेश्वर पांडे, अनिरुद्ध पांडे, डॉ सत्येंद्र ओझा, रोहित उपाध्याय, त्रिजोगी मिश्रा, राजा रमन पांडे, कमल पाठक, राज नारायण दुबे, अजय ओझा, पंकज उपाध्याय, डब्बू चौबे, राजेंद्र ओझा, अरविंद श्रीवास्तव, बजरंगी मिश्रा, रामजतन सिंह यादव, सुधीर चौबे, रवि लाल, मुना पांडे, वीरेंद्र राम,जयराम राम, राजकुमार पांडे, विनोद पांडे, दीपक पांडे, गोलू ,अभिषेक, पांडे जितेंद्र पांडे समेत अनेकों कांग्रेसी मौजूद रहे। इसके पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे के द्वारा नगर के श्रीचंद्र मंदिर पर झंडोतोलन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button