स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मध्य विद्यालय चिलहरी के छात्र छात्राओं ने मारी बाजी
एकांकी और समूह नृत्य में प्रथम स्थान किया प्राप्त




न्यूज़ विज़न। बक्सर
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्टेशन रोड स्थित नगर भवन में जिला प्रशासन के तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम अंशुल अग्रवाल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन के पश्चात उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगभग 4 वर्षों के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालयों के बच्चों, स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी गई है। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थानीय कलाकारों के लिए एक बेहतरीन मंच साबित होगा तथा उन्हें अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा मिलेगी।








कार्यक्रम की पारंपरिक एवं विधिवत शुभारंभ बिहार गीत के साथ की गई। तत्पश्चात आर्यन बाबू के द्वारा गायकी एवं भक्ति गाना की भी प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकांकी नाटक में मध्य विद्यालय चिलहरी डुमरांव को प्रथम स्थान, मध्य विद्यालय विशुनपुरा को द्वितीय स्थान एवं यादव विक्रम इंग्लिश उच्च विद्यालय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। एकल गायन में विश्वास शर्मा सरस्वती संगीतायन बक्सर को प्रथम स्थान एवं शिवम कश्यप बक्सर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। एकल नृत्य में अदिति कुमारी +2 उच्च विद्यालय राजपुर को प्रथम स्थान, आयशा मेघ को द्वितीय स्थान एवं मुकुंद कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। समूह नृत्य में मध्य विद्यालय चिलहरी को प्रथम स्थान, पैशन डांस एकेडमी बक्सर को द्वितीय स्थान एवं गुरुकुल डांस एकेडमी बक्सर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों एवं प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।




