स्वच्छता ही सेवा के तहत बक्सर नप क्षेत्र के वार्ड 21 व 19 में एक घंटा श्रमदान कार्यक्रम चलाया गया
न्यूज विजन । बक्सर
पूरे देश में चल रहे 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवारा के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित कर 1 अक्तूबर को पूरे देश में एक घंटा श्रमदान कार्यक्रम चलाया गया जिसके माध्यम से पूरे देश के हर एक व्यक्ति को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था।
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 21 में एक घंटा श्रमदान कार्यक्रम कलेक्ट्रेट गेट हनुमान मंदिर, एलबीटी कॉलेज, दुर्गा पूजा स्थल चीनी मिल, आरपीएफ शिव मंदिर, आचार्य नरेंद्र देव मध्य विद्यालय स्कूल पर चलाया गया।
मौके पर वार्ड के सम्मानित नागरिक, सफाई कर्मी, सुपरवाइजर और पार्षद प्रतिनिधि समेत अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार, सर्फराज अहमद, बिभु मिश्रा, राजू यादव, विमल सिंह, संजय सिंह, गबर सिंह, दिलीप यादव, बड़क साहू, मोतीलाल सिंह, रमा शंकर सिंह कुशवाहा, मोनू सिंह, धीरज पांडेय, विकाश कुमार, अखिलेश सिंह, सुधीर कुमार गुप्ता, खुर्शीद आलम, विशाल, बादल, गौतम कुमार आदि मौजूद रहे।
वार्ड 19 में वार्ड पार्षद हिटलर कुशवाहा द्वारा एक घंटा श्रमदान कार्यक्रम चलाया गया जो की डॉ महेंद्र प्रसाद के क्लिनिक से आरम्भ होकर ज्योति प्रकाश लाइब्रेरी तक चलाया गया। जिसमे सफाई सुपरवाइजर, सफाई कर्मी के अलावा वार्ड के सम्मानित नागरिक शामिल हुए।