स्वच्छता सर्वेक्षण में बक्सर नगर परिषद को मिला राज्य में तीसरा स्थान
राज्य के 31 शहरों में मिला तीसरा स्थान जबकि राष्ट्रीय स्तर पर 446 शहरों है 299 वां स्थान
न्यूज़ विज़न। बक्सर
स्वच्छता को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर किये गए सर्वेक्षण में बक्सर जिला को बिहार में तीसरा और राष्ट्रीय स्तर पर 299वां स्थान प्राप्त हुआ है। रैंकिंग जारी होने के बाद नगर परिषद के अधिकारी से लेकर कर्मियों में काफी ख़ुशी का माहौल है। यह सफलता नगर परिषद के कर्मियों की जिम्मेदारी के साथ कार्य करने एवं बेहतर ढंग से मॉनिटरिंग की वजह से ही यह सफलता प्राप्त हुआ है।
ज्ञात हो की यह सर्वेक्षण राष्ट्रीय स्तर पर एक लाख से दस लाख आबादी वाले 446 शहरों की सूची में बक्सर का स्थान 299 वां है। वहीं राज्य स्तर पर 31 शहरों में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जिसे नगर परिषद प्रथम स्थान पर ले जाने के लिए आगे और भी जोर शोर से प्रयास शुरू कर दिया है। इसके लिए लोगों को भी सहयोग करने की अपील किया है। नप अधिकारी ने बताया कि शहरों की स्वच्छता की रैंकिंग कई पैमाने को देखते हुए किया जाता है। स्वच्छत सर्वेक्षण शहरों की साफ-सफाई, कचरों का प्रबंधन, ओडीएफ की स्थिति, कचरा डंपिंग स्थल, डोर टू डोर कचरा का उठाव, गीला एवं सूखा कचरा का पृथक्करण कार्य आदि को देखते हुए किया जाता है। जिसमें पिछले वर्ष की अपेक्षा स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन किया है। पिछले साल राज्य स्तर पर सातवां स्थान प्राप्त किया था। जो फिलहाल 2023 की स्वच्छता सर्वेक्षण में तीसरे पायदान पर पहुंच चुका है।
बक्सर नगर परिषद का स्वच्छता के मामले में बेहतर प्रदर्शन लगातार हो रहा है। इस क्रम में ओडीएफ प्लस घोषित किया गया है। जिसके लिए दिल्ली प्रगति मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम दिल्ली पहुंच चुकी है। जहां कार्यक्रम में ओडीएफ प्लस घोषित किया गया।