स्वच्छता का शपथ दिलाकर जन शिक्षण संस्थान ने मनाई गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती




न्यूज विजन । बक्सर
सोमवार को जन शिक्षण संस्थान के मझरिया केंद्र पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती समारोह स्वच्छता का शपथ लेकर श्रमदान करते हुए सफाई अभियान चलाकर मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वार्ड कमीश्नर दिनेश सिंह उर्फ बबलू सिंह, बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर सोनू चौबे, कार्यक्रम संयोजक एवं वरिष्ठ अनुदेशिका
पुष्पा देवी, अनुदेशिका बबीता कुमारी, चन्दा देवी, पुष्पा मिश्रा, चन्दन, कुमार, सक्षम कुमार, कौशल्या, मुस्कान, खुशी लक्ष्मी, प्रिंयका ,अजय कुमार श्रीवास्तव ,उमेश चन्द्र श्रीवास्तव ,विन्ध्याचल श्रीवास्तव,चन्दन, कुमार, सक्षम कुमा रकौशल्या, मुस्कान, खुशी लक्ष्मी, प्रिंयका ममता के साथ बहुत प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिनेश सिंह ने महात्मा गाँधी एवं
लाल बहादुर शास्त्री के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर शपथ दिलाई तथा कहा कि स्वच्छता हमारी मानसिकता का आइना है, स्वच्छ शरीर एवं स्थान में स्वस्थ समाज का निर्माण होता है।









