OTHERS

अंचल कार्यालय इटाढ़ी का एडीम ने किया निरीक्षण, अतिक्रमण मामले में लापरवाही पर सीओ से स्पष्टीकरण 

राजस्व कर्मचारी अपने-अपने हल्का में कैंप लगाकर आधार सीडिंग एवं लगान वसूली में लाएं तेजी : कुमारी अनुपम सिंह 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

मंगलवार को पूर्व से निर्धारित अंचल कार्यालय इटाढ़ी का निरीक्षण अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह के द्वारा किया गया। कार्यालय निरीक्षण के क्रम में दाखिल खारिज, परिमार्जन, राजस्व वसूली, न्यायालीय पत्र का अनुपालन, आधार सीडिंग, ई मापी, मुख्यमंत्री जनता दरबार से संबंधित आवेदन, क्यूआर कोड से संबंधित आवेदन, सीपी ग्राम से संबंधित आवेदन, अभियान बसेरा 2, फसल/अगलगी से संबंधित आपदा का भुगतान की समीक्षा की गई।

 

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अंचल कार्यालय के कार्य प्रबंधन असंतोष जनक पाया गया। राजस्व संबंधी पंजी यथा अतिक्रमणवाद  पंजी, भूमि संपरिवर्तन पंजी, सरकारी भूमि की पंजी, मापीवाद पंजी, अंकेक्षण पंजी, भू दान पंजी, वासगीत पर्चा पंजी एवं राजस्व संबंधी आवश्यक पंजी का संधारण सही तरीके से नहीं किया गया है। अंचल अधिकारी द्वारा अतिक्रमण संबंधी मामले में अतिक्रमणवाद में काफी लंबे समय से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अंचल अधिकारी द्वारा अतिक्रमण के मामले में लापरवाही बरती गई है। जिसके आलोक में अंचलाधिकारी इटाढ़ी से स्पष्टीकरण की गई है। कार्यालय में आगत पंजी/निर्गत पंजी का संधारण, आकस्मिक अवकाश पंजी का भी संधारण सही तरीके से नहीं किया गया है जिस पर खेद व्यक्त किया गया।

निरीक्षण के क्रम में एडीएम कुमारी अनुपम सिंह द्वारा पाया गया कि सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना अभियान बसेरा 2 जिसके तहत सुयोग्य श्रेणी के भूमिहीन परिवारों को बंदोबस्ती के माध्यम से भूमि का पर्चा वितरण किया जाता है। जिसके तहत अंचलाधिकारी के द्वारा लगभग डेढ़ साल पूर्व 4 मार्च 2023 से 5 फरवरी 2024 तक कुल अनावाद बिहार सरकार की भूमि चिन्हित करते हुए बंदोबस्ती हेतु 59 परिवारों एवं अनावाद सर्वसाधारण भूमि का 18 परिवारों से संबंधित अभिलेख स्वीकृति हेतु भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर के कार्यालय में भेजा गया है। जिसका निष्पादन अब तक भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर द्वारा नहीं किया गया है। जिस पर अपर समाहर्ता बक्सर द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए अंचलाधिकारी इटाढ़ी को निर्देशित किया गया कि भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय में कैंप कर सभी मामलों का निष्पादन एक सप्ताह के अंदर करते हुए और अधोहस्ताक्षरी को सूचित करेंगे।

निरीक्षण के क्रम में बीपीपीएचटी के तहत 68 पर्चा निर्गत संबंधी अभिलेख पाए गए जिसमें से वर्तमान अंचलाधिकारी द्वारा मात्र 02 पर्चा तैयार किया गया है, जबकि शेष पर्चा पूर्व के अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत किया गया है। वर्तमान अंचलाधिकारी द्वारा इसमें कोई अभिरुचि नहीं ली गई है। अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया की आगत पंजी, निर्गत पंजी, अवकाश पंजी एवं राजस्व संबंधी अन्य पंजी यथा अतिक्रमणवाद पंजी, भूमि सम्परिवर्तन पंजी, सरकारी भूमि की पंजी, मापीवाद पंजी, अंकेक्षण पंजी एवं अन्य पंजी का विधिवत संधारण कराना सुनिश्चित करेंगे। अंचलाधिकारी इटाढ़ी को निर्देशित किया गया कि वर्तमान में राजस्व विभाग के स्तर से दाखिल खारिज, परिमार्जन, राजस्व वसूली, आधार सीडिंग, ई मापी, अभियान बसेरा एवं अन्य विशेष से संबंधित मामलों के प्राप्त पत्रों का अलग-अलग रक्षि पंजी का संधारण करेंगे। साथ ही आधार सीडिंग एवं लगान वसूली में अपेक्षित प्रगति नहीं है। इसमें अपेक्षित प्रगति लाने हेतु सभी राजस्व कर्मचारी अपने-अपने हल्का में कैंप लगाकर आधार सीडिंग एवं लगान वसूली के कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button