स्मृति कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
बीसीए एवं लाइब्रेरी साइंस में कॉलेज के छात्र छात्राओं ने किया बेहतरीन प्रदर्शन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
चरित्रवन स्थित स्मृति कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में छात्र – छात्राओं का बीसीए एवं लाइब्रेरी साइंस का रिजल्ट प्रकाशित होने के पश्चात स्मृति कॉलेज परिसर में छात्रों ने अपनी सफलता पर जश्न मनाया। इस सुखद समय में कॉलेज परिसर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि प्रो। टी एन पांडे, प्रो० सुरेन्द्र सिंह, डॉ राम नाथ ओझा, प्रो श्वेत प्रकाश एवं निदेशक डॉ रमेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। स्मृति कॉलेज के बीसीए तथा लाइब्रेरी साइंस के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और लहराया सफलता का परचम। बीसीए तृतीय वर्ष एवं लाइब्रेरी साइंस के 100% छात्रों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया। बीसीए में वंदना कुमारी ने 81.54% अंक प्राप्त कर जहां प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं साक्षी कुमारी ने 80.63% एवं सारिका कुमारी ने 79.96% अंक प्राप्त कर क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लाइब्रेरी साइंस परीक्षा में भी सभी प्रतिभागी छात्रों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण कर स्मृति कॉलेज को गौरवान्वित करने का कार्य किया है। श्रुति कुमारी ने 76.5%, खुश्बू कुमारी ने 76.38% तो शुभम कुमार ने 75.88% अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे स्मृति कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के निदेशक डॉ रमेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2014 से स्मृति कॉलेज के छात्रों ने मौलाना मजहरुल हक विश्वविद्यालय, पटना, बिहार सरकार की परीक्षाओं में लगातार उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर छात्रों ने अपने बेहतर प्रदर्शन का श्रेय कॉलेज की रेगुलर पढ़ाई, कुशल प्रबंधन, अनुशासित वातावरण तथा शिक्षकों एवं छात्रों की कड़ी मेहनत को दिया।








उपस्थित सभी अतिथियों ने सफल छात्र -छात्राओं को मोमेंटो एवं मेडल देकर सम्मान बढ़ाया एवं अपने उद्बोधन से उनका हौसला अफजाई किया। मंच संचालन फैकल्टी शशांक कुमार पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन ई रवि प्रकाश ने किया। फैकल्टी दया शंकर ओझा एवं कार्यालय प्रमुख अजीत चौबे ने छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।




