स्पीक मैके के 9 वें अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन में भाग लेने चेन्नई रवाना हुए फाउंडेशन स्कूल के चार विधार्थी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
20 से 26 मई तक मद्रास में अयोजित हो रहे स्पीक मैके के 9 वें अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को फाउंडेशन स्कूल के चार विधार्थी अर्चना वर्ग दस, शांभवी, वर्ग दस, आयुषी, वर्ग नवम, आदर्श वर्ग नवम के साथ विद्यालय शिक्षक अमित कुमार चेन्नई के लिए रवाना हुए I








विगत दिनों स्पीक मैके के संस्थापक, आईआईटी दिल्ली के सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ किरण सेठ, भारत की साइकिल यात्रा के क्रम में बक्सर आए थे I अपने एक दिवसीय बक्सर प्रवास के दरम्यान फाउंडेशन स्कूल में रुके थे I उन्होंने स्वयं विद्यार्थियों को आई आई टी मद्रास के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन में आने के लिए आमंत्रित किया था I डॉ किरण सेठ ने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा था कि फाउंडेशन स्कूल देश के कुछ बहुत ही अच्छे विद्यालयों में से एक है I विद्यालय की पांच सदस्यीय टीम बनारस से हवाई जहाज द्वारा चेन्नई के लिए प्रस्थान कर रही है I पूरा विद्यालय परिवार गौरवान्वित एवं हर्षित महसूस कर रहा है I




