स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति नहीं दिए जाने पर शिक्षकों का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी




न्यूज़ विज़न । बक्सर
स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। जिसकी अध्यक्षता अवकाश प्राप्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक यतीन्द्र कुमार चौबे ने की एवं संचालन अरुण कुमार सिंह ने की।
धरना को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने जिला को प्रधानाध्यापक विहीन होने पर दुःख व्यक्त किया साथ ही कहा कि – निदेशक प्राथमिक शिक्षा शिक्षा विभाग के आदेश के बावजूद स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रधानाध्यापक में जो प्रोन्नति 10 सितंबर तक हो जानी चाहिये थी वह आजतक नहीं हो सकी। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो अभीं भी प्रोन्नति को लटकाने का हथकंडा जिला के शिक्षा विभाग द्वारा अपनाया जा रहा है। श्री चौबे ने बताया कि बिहार के लगभग प्रत्येक जिला में विभाग के आदेश के आलोक में प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति हो चुकी है बक्सर में सुगबुगाहट तक नहीं है।अपर मुख्य सचिव महोदय शिक्षा विभाग का आदेश व निर्देश का पालन प्रत्येक जिले में बखूबी हो रहा है पर बक्सर जिला ज्यों की त्यों अपनी जगह पर शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति नहीं देने की कसम खा चुका है।
स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों ने प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति का पत्र निकलने तक धरना- प्रदर्शन पर अड़े रहने की बात कही। धरना में अखिलेश्वर कुमार चौबे, संजीव तिवारी, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, बिजेंद्र कुमार, सुधांशु कुमार सिंह, जयप्रकाश, विजय नारायण, अशोक कुमार पांडेय अभिनीत सिन्हा, सुशील कुमार श्रीवास्तव,शिव जी मिश्र, अरबिंद कुमार, बैद्यनाथ सिंह, संतोष कुमार,मुकेश कुमार सिंह,प्रभात चन्द्र राम, रविन्द्र राउत,धीरेन्द्र प्रताप सिंह,कृष्ण कुमार मिश्र आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

