स्टेशन रोड में रेंगते रहे वाहन, राहगीरों व चालकों को हुई परेशानी


न्यूज विजन। बक्सर
प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद स्टेशन रोड में वाहन सवार और राहगीरों को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल सकी। लोग घंटों जाम में फंसे रहे। ज्योति प्रकाश चौक और अम्बेडकर चौक पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती दी। बावजूद स्टेशन रोड में वाहन रेंगते हुए दिखे। यातायात व्यवस्थित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। रेलवे स्टेशन से रामरेखा घाट वाले लेन में घंटों जाम की स्थिति बनी रही।
जाम के कारण आम से लेकर खास लोग परेशान रहे। कई एम्बुलेंस भी जाम में फंसे हुए थे। ज्योति प्रकाश चौक पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती के बावजूद लोगों को जाम से घंटों जूझना पड़ा। जाम की वजह से बाजार समिति रोड और जेल पिन रोड में भी वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।
स्थानीय सुरेश कुमार, रंजन सिन्हा, अखिलेश तिवारी आदि ने कहा कि पर्व और मेला के समय यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रहे इसके लिए प्रशासन की ओर से योजना तो बनाई जाती है, पर वह धरातल पर दिखाई नहीं देती है।





