स्टेशन रोड में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नगर परिषद का चला बुलडोजर




नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को नगर परिषद क्षेत्रांतर्गत मॉडल थाना चौक से रेलवे स्टेशन पुनः मॉडल थाना चौक किला मैदान रोड किनारे लगी सब्जी की दुकानें और रामरेखा घाट रोड में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् अमित कुमार के देखरेख में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान पूर्व में नोटिस किये जाने के बावजूद सड़क किनारे लगे दुकानों के सामानों की जब्ती तथा रास्ते के किनारे बने अवैध दुकानों को ध्वस्त किया गया।








नगर परिषद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु शहर की सड़कों पर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी पूरी टीम के साथ निकले, जिसमे इनके द्वारा स्टेशन रोड, किला मैदान रोड रामरेखा घाट रोड इत्यादि का निरीक्षण करते हुए सभी अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने हेतु बार बार कहा। बावजूद दुकानदारों पर कोई असर नहीं दिखा। जिसके फलस्वरूप गुरुवार को अतिक्रमण हटाने के क्रम में पुलिस चौकी से रेलवे स्टेशन तक रोड के किनारे दोनो तरफ भारी मात्रा में अतिक्रमणकारी चेतावनी देने के बाद भी अपना दुकान लगा कर व्यवसाय करते पाए गए एवं कुछ दुकानदार अपने सीमित क्षेत्र से आगे बढ़ा कर व्यवसाय करते पाए गए जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सामान जब्ती के साथ साथ अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। इस दौरान, सिटी मैनेजर मृत्युंजय सिंह, यशवंत सिंह, नरसिंह चौबे, अनुपम कुमार सिंह, आशुतोष कुमार सिंह, विजय चौरसिया एवं अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे।
डीएवी स्कूल के पास नारियल दुकानदारों के साथ हुआ विवाद



अतिक्रमण हटाने के दौरान स्टेशन रोड स्थित डीएवी स्कूल के समीप नाले के पार लगे नारियल पानी की ठेले पर लगी दुकानों से नप कर्मी जैसे ही जबरन नारियल पानी उठाने की कोशिश किये सभी ठेला दुकानदार एकजुट होकर विरोध किये। इस दौरान मारपीट की स्थिति बन गयी जिसके बाद नप मजदूर वहां से खिसक गए।

