स्टेशन पर चोरी के चार मोबाइल के साथ तीन चोर गिरफ्तार, भेजा गया जेल
आरपीएफ जीआरपी के संयुक्त तत्वावधान स्टेशन पर चलाया गया जांच अभियान




न्यूज विजन | बक्सर
वरीय सुरक्षा आयुक्त दानापुर रेल मंडल प्रकाश कुमार पांडा के निर्देश पर चलाये जा रहे आपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत स्थानीय आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रुप से अभियान चलाया गया। जिसके तहत तीन चाेराें काे चाेरी के चार माेबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बता दे की यात्रियों को सुरक्षा को लेकर आरपीएफ और जीआरपी लगातार स्थानीय स्टेशनाें पर जांच अभियान चला रही है।
इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि रविवार काे स्थानीय जीआरपी के साथ स्टेशन पर जांच अभियान चलाया गया। इस दाैरान स्टेशन पर विभिन्न स्थानाें से संदिग्ध रुप से टहल रहे तीन युवकाें काे पकड़ा गया। इनकी तलाशी ली गई ताे उनके पास से चाेरी के चार माेाबाइल बरामद किया गया। पकड़े गए युवकाें ने बताया कि विभिन्न ट्रेनाें से यात्रियाें के माेबाइल चाेरी किए है। उन्हाेंने बताया कि कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के नाेनियापुरा गांव के राजू प्रसाद और दारा प्रसाद के साथ यूपी के चंदाैली जिला के लखीमपुर गांव के एक माेबाइल चाेर काे पकड़ा गया है। तीनाें से पूछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी काे साैंप दिया गया। जीआरपी ने बताया कि तीनाें के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। बता दें कि स्थानीय आरपीएफ ने अभी तक लगभग 80 माेबाइल चाेर काे गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।









