उर्दू मध्य विद्यालय सारीमपुर में बिहार स्काउट गाइड के प्रशिक्षण का हुआ समापन
30 नवम्बर से 4 दिसंबर तक प्रशिक्षण का सफल आयोजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के सारीमपुर सहजनी बाग स्थित उर्दू मध्य विद्यालय प्रसार में 30 नवंबर से 4 दिसंबर तक पांच दिवसीय बिहार स्काउट गाइड के डायरेक्टर सूरज परदेसी और उनकी टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। जिसका समापन बुधवार को हुआ। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नाजिश अली रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि बिहार स्काउट एंड गाइड के जिला सचिव मुक्तेश्वर राय थे।








छात्र छात्राओं ने सूरज परदेसी की देखरेख में अनुशासन और देशभक्ति की थीम पर कई उत्कृष्ट इवेंट का प्रदर्शन किया। स्काउट एंड गाइड का परेड और बाजा बैंड पार्टी ने समापन समारोह में समां बांध दिया। सारीमपुर बस्ती के लिए यह एक नया अनुभव था। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक असलम खान ने डीपीओ नजिस अली स्वागत करते हुए सारीमपुर के इस मध्य विद्यालय को उत्क्रमित करके उच्च विद्यालय बनाने की मांग की। बस्ती वालों और छात्र-छात्राओं ने भी इसकी आवश्यकता पर जोर दिया जिस पर डीपीओ ने सकारात्मक आश्वासन दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की प्राचार्य असलम खान की महती भूमिका रही। वही विद्यालय के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, मोहम्मद अशफाक खान और इब्राहिम का सराहनीय योगदान रहा।कार्यक्रम में बस्ती वालों ने भी खूब सहयोग किया। सामाजिक कार्यकर्ता इमरान खान उर्फ मंटू जी, वार्ड 37 के पार्षद कामरान खान उर्फ सोनू, पैरामाउंट कोचिंग के डायरेक्टर वसीम खान और इन लोगों की टीम की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।




