सूर्यपुरा प्रखंड के दस मतदान केंद्रों का सीओ ने किया निरीक्षण




न्यूज़ विज़न। रोहतास
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रोहतास जिला अंतर्गत सूर्यपुरा प्रखंड क्षेत्र के कई बूथो पर मंगलवार को मुलभुत सुविधाओ के मद्देनजर तैयारियों का जायजा सीओ गोल्डी कुमारी ने लिया। वही बलिहार, खरोज, चवरिया, अलीगंज सहित 316 से 325 मतदान केंद्रों पर जाकर भौतिक सत्यापन किया। जिन विद्यालयों पर मतदान केन्द्र है, वहा पानी ,बिजली, शौचालय, रैम्प आदि की व्यवस्था को दूरस्थ की जा रही है।








सीओ गोल्डी कुमारी ने बताया की लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान केन्द्र बने विद्यालयों का रंग-रोगन का कार्य भी अंतिम रूप मे है। इस दौरान साथ में एएसआई अजय कुमार सिंह, शिवनारायण विहंगम भी मौजूद थे। दूसरी तरफ सेक्टर पदाधिकारियो द्धारा प्रतिदिन मतदान केन्द्रो का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। जिसमें चापाकल, शौचालय, रैम्प एवं हैंडिल, बिजली आदि व्यवस्था को दूरस्थ की जांच की जा रही है। हालांकि सेक्टर पदाधिकारियों के अनुसार कुछ मतदान केंद्र पर कमी है वहा पूरा किया जा रहा है।




