सेवा निवृत्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का विदाई सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
न्यूज विजन । बक्सर
गुरुवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चौसा रीता कुमारी सेवानिवृत्त हुई और विभागीय निर्देशानुसार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, अजय प्रसाद चौसा प्रखंड का प्रभार प्राप्त किए। इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रीता कुमारी का विधाई सह सम्मान समारोह प्रखंड संसाधन केंद्र चौसा में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ललन कुमार सिंह ने किया तथा मंच का संचालन पूर्व बीआरपी एंव शिक्षक नेता डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह तथा शिक्षक डॉ मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
विदाई सह सम्मान समारोह में स्वागत गीत बालिका उच्च विद्यालय के छात्राएं एवं विदाई गीत गाकर पूरे माहौल को गमगीन कर दिया। साथ ही अभिषेक कुमार शर्मा ने विदाई गीत प्रस्तुत की। मनोज कुमार सिंह शिक्षक ने विदाई गीत गाते हुए पूरे माहौल को संवेदनशील बना दिया। उक्त अवसर पर जितेंद्र कुमार सिंह शिक्षक नेता और वही निजी विद्यालयों के राघवेंद्र राय, संदीप राय, उमेश कुमार, अमित कुमार दुबे भी उपस्थित रहे। सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रीता कुमारी की कर्मठता एवं कार्यशीलता की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा उन्होंने कहा कि विभाग को ससमय प्रतिवेदन भेजना इनकी कार्य के प्रति रुचि लगनशीलता प्रदर्शित करता था वहीं शिक्षकों ने इनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कभी सख्त हो जाती थी लेकिन अंदर से बिल्कुल नरम थी और कार्यों को किस तरह से अंजाम दिया जाए, इसका भी मार्गदर्शन करती थी। विदाई समारोह में बीडीओ चौसा अशोक कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) शारीक अशरफ, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) चंदन कुमार द्विवेदी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्यान भोजन मो. नाजिस अली, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बक्सर-सह-चौसा अजय प्रसाद, प्रखंड शिक्षा पधाधिकारी राजपुर गंगा प्रसाद तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवानगर पूनम कुमारी उपस्थित रही।