सेवानिवृत हुए शिक्षक गोपाल पांडेय,नवज्योति सेवा संस्थान द्वारा विदाई समारोह आयोजित
पिछले 28 वर्षों से सदर प्रखंड के हरिकिशुनपुर प्राथमिक उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पदस्थापित थे सहायक शिक्षक गोपाल पांडेय




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सदर प्रखंड के हरिकिशुनपुर प्राथमिक उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पदस्थापित सहायक शिक्षक गोपाल पान्डेय 31 जनवरी को सेवानिवृत हो गए इस अवसर पर नवज्योति सेवा संस्थान द्वारा विद्यालय के प्रांगण में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मंच संचालन की भूमिका में दीपक पान्डेय तथा व्यवस्थापक नवज्योति के सदस्य विजय खरवार रहे। इस विदाई समारोह में उपस्थित लोगों ने शिक्षक गोपाल पान्डेय को फूल माला,अंग वस्त्र एवं मोमेंटो इत्यादि देकर सम्मानित किया।








विदाई समारोह में गाँव के वरिष्ठ नागरिक महावीर पाण्डेय ने सेवानिवृत्त शिक्षक गोपाल पान्डेय के कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने 28 सालों तक इस विद्यालय में बतौर शिक्षक गाँव के बच्चों को शिक्षित करने का सराहनीय कार्य किया है। जो कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्कूल में जब एक कमरा था तब सन 1997 में इन्होंने अपने योगदान दिया और आज 28 सालों बाद इसी विद्यालय से सेवानिवृत्त हो रहे है यह क्षण भावुक करने वाला है। उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्यों पर चलकर इस मुकाम तक पहुंचे हैं। जिनके सेवानिवृत होने से सभी की आंखें नम हो रही है। उन्होंने कहा कि जो शिक्षक का कर्तव्य होना चाहिए वह सभी गुण इनमें मौजूद था इसी का फल स्वरूप है कि इस विदाई समारोह में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शिक्षक अभिभावक उपस्थित हुए हैं।



समारोह में पर अक्षयवर पाण्डेय, अमित पान्डेय, डॉ राजेश मिश्रा, धीरज पान्डेय, युवा समाजसेवी दीपक पान्डेय, कैलाश पान्डेय, मदन पान्डेय, रविशंकर पान्डेय, दुर्गेश उपाध्याय, अम्बुज चौबे, राजीव रंजन पान्डेय, झबू पान्डेय, मनोज पान्डेय, राम अवतार पान्डेय, धनंजय मिश्रा, प्रभाकर दुबे, नसीम अहमद, नागेंद्र राम सहित स्कूल प्रधानाध्यापक विद्यालय परिवार एवं कई शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

