OTHERS

सेल्फ स्टडी कर श्रेया ने पहली बार में 67 वीं बीपीएससी में हासिल की सफलता, एसडीएम के लिए हुआ चयन

न्यूज़ विज़न। बक्सर

बिहार में शिक्षको के चयन में पारदर्शिता के साथ बेहतर प्रशिक्षण देकर अगर स्कूल ज्वाइन कराया जाय तो बिहार की शिक्षण व्यवस्था जरुर बदलेगी। उक्त बाते 67 वीं बीपीएससी में एसडीओं के पद के लिए चयनित श्रेया कुमारी ने इंटरव्यू के दौरान पूछे गये सवाल के जबाब में कहा था। वही श्रेया से कुल 14 प्रश्न किये गये थे जिसमे 12 का सही सही जबाब दे दिया था।

एसडीएम पद के लिए चयनित हमने बाद बातचीत के दौरान श्रेया ने बताया की 22 अक्टूबर को इंटरव्यू के दौरान कुल 14 सवाल पूछा गया था जिसमे बिहार में घर से बाहर लड़कियों को कार्य करने में क्या क्या समस्याएं आती है। जिसका जबाब देने के दौरान सोच में पद गयी फिर मैंने जो भी घर से बाहर निकल काम करने के दौरान महसूस किया था वही जबाब दिया जिससे पूछनेवाले अधिकारी संतुष्ट दिखे थे। वही उन्होंने बताया की पिताजी का नाम लल्लू प्रसाद और माँ का नाम इंदु देवी हैऔर भाई निखिल राज है हमलोगों का परिवार शहर के मेन रोड तड़का नाला के समीप रहते है। हमारे पिताजी छोटा दुकान चलाकर भरण पोषण किया करते है वाही मेरे पिताजी ने हमें बेटा, बेटी में फर्क नहीं समझते थे। मेरी बेसिक पढाई मैट्रिक 2011 में मुगलसराय से हुयी और इंटर भी मुगलसराय से हुआ। जिसके बाद वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से साइंस से ग्रेजुएशन 2016 में किया था। तत्पश्चात प्राइवेट स्कूल ज्वाइन कर लिया लेकिन लॉक डाउन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा जिसके बाद 2021 से बीपीएससी की तैयारी में जुट गयी और लक्ष्य बनाकर सेल्फ स्टडी करने लगी। और पहली बार में सफलता हासिल कर लिया। श्रेया की सफलता के बाद भाई अविनाश कुमार इंटरनेशनल प्लेयर कुश्ती, विकास राज उप चेयरमैन चौसा, ओम प्रकाश, कृष्णा गुप्ता, अरुण पहलवान, मोहन गुप्ता, बबन प्रसाद समेत अन्य लोगो ने बधाई दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button