सेक्टर पदाधिकारी को अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने का दिया निर्देश



न्यूज विजन। बक्सर
आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिला प्रशासन की ओर से गहन समीक्षा एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को इटाढ़ी प्रखंड कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी 202 राजपुर (SC) विधानसभा सह भूमि सुधार उप समाहर्ता, बक्सर सदर की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में एआरओ, सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं संबंधित थानाध्यक्ष उपस्थित थे।








मौके पर निर्वाचन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं जैसे सुरक्षा व्यवस्था, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों की पहचान, मतदान केंद्रों की सुविधाएं, वाहनों की उपलब्धता तथा मतदान दलों की आवाजाही पर विस्तार से चर्चा की गई। निर्वाची पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक सेक्टर पदाधिकारी अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें।




थानाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि मतदान दिवस पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण बना रहे। आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाए। किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा और तत्परता से करें, ताकि राजपुर (SC) विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण और शत-प्रतिशत मतदान सम्पन्न कराया जा सके।
बैठक में सुरक्षित मतदान- निष्पक्ष मतदान, शत-प्रतिशत मतदान- लोकतंत्र की पहचान, आपका वोट – आपके अधिकार की सबसे बड़ी ताकत का संदेश अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाताओं के बीच फैलाने का आह्वान किया गया।

