CRIME

हिमगिरी एक्सप्रेस में यात्रियों के साथ मारपीट और लूटपाट, आरा – बक्सर के बीच हुयी घटना

यात्री पटना से जालंधर बारात जा रहे थे, एसी कोच सं बी-2 में हुयी घटना

न्यूज़ विज़न। बक्सर

हावड़ा जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस ट्रेन 12331 अप में बुधवार को दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़ितों ने बताया की ट्रेन आरा स्टेशन से खुलने के बाद लुटरों ने घटना को अंजाम दिया। घटना हिमगिरी एक्सप्रेस के एसी कोच सं बी-2 में लूटपाट हुई है। यात्रियों से मोबाइल, गहने और दो बैग लूटकर सभी बदमाश उतर गये। बताया जाता है कि जब लूटपाट की घटना हो रही थी ट्रेन में जीआरपी के जवान मौजूद थे।

 

 

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन पटना के प्लेटफॉर्म 3 से हिमगिरी एक्सप्रेस खुली। ट्रेन के एसी कोच में कुछ बाराती सवार थे। बारातियों की संख्या लगभग 30 से 35 बतायी जा रही है। जो पटना से जलधंर जा रहे थे। उसी दौरान अपराधियों ने इन्हीं बारातियों को टारगेट बना रखा था। पटना में ही कुछ बदमाश ट्रेन में सवार हो गये। ट्रेन आरा पहुंची। वहां पर बदमाशों के कुछ और साथी भी सवार हो गये। आरा स्टेशन से ट्रेन खुलते ही लूटपाट शुरू कर दी।

यात्रियों द्वारा लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने किया मारपीट

लूटपाट की घटना का कुछ यात्रियों ने विरोध किया। इसके बाद बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की। लोहे के रॉड से यात्रियों की पिटाई की। उनके पास हथियार भी थे। जिसके बाद यात्रियों ने अपना सामान सौंप दिया। बक्सर स्टेशन से पहले सभी बदमाश उतर गये। कुछ यात्रियों ने बताया कि जब सभी बदमाश लूटपाट करने के बाद उतर रहे थे। तब जीआरीपी के जवानों ने उन्हें देखा था। यात्रियों ने शिकायत दर्ज करानी चाही तो बक्सर स्टेशन पर केस दर्ज कराये जाने की बात कहकर टाल दिया गया।

बक्सर स्टेशन पर यात्रियों का इलाज करा ट्रेन को किया गया रवाना

ट्रेन में लूटपाट की घटना के बाद अफरातफरी मच गयी। एसी कोच के यात्री डरे सहमे थे। ट्रेन में जब लूटपाट की घटना हो रही थी तो आसपास के बोगी के यात्रियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। हालांकि, बोगी में काफी चीख पुकार मची थी। पीड़ित यात्रियों का कहना था कि ट्रेन में बिना टिकट के यात्री सवार हो जाते हैं, टीटीई और जीआरपी उन्हें रोकते तक नहीं है। बक्सर जीआरपी प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि कंट्रोल की सूचना पर पांच मिनट के लिए हिमगरी को डिटेन किया गया। डाक्टर को बुलाया गया था। यात्रियों को फर्स्ट एड कराया गया। लिखित शिकायत यात्रियों के द्वारा नही दी गई। बोला गया जहां उतरेगें वहां लिखित शिकायत देगें। लूटपाट की घटना पर बोले की मामले कि जांच की जा रही है। आवेदन देने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button