सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगी पूजा पंडालों के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था, डीएम एसपी ने संयुक्त बैठक कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर 06183-223333, चौबीस घंटा रहेगा कार्यरत




न्यूज़ विज़न। बक्सर
दशहरा पर्व के अवसर विधि व्यवस्था संधारण हेतु सोमवार को डीएम अंशुल अग्रवाल एवं एसपी एसपी शुभम आर्य द्वारा संयुक्त रूप से जिला निबंधन परामर्श केन्द्र बक्सर में प्रतिनियुक्ति दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग किया गया। इस दौरान डीएम ने कहा की सप्तमी की तिथि से पट खुलने के उपरान्त मां दुर्गा के दर्शन हेतु प्रत्येक पंडाल तथा सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की भीड़ बढ़ जायेगी। इस हेतु सभी दण्डाधिकारी पूजा समितियों के व्यवस्थापकों से संपर्क स्थापित कर भीड़ नियंत्रण एवं पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। साथ ही पूजा समितियों द्वारा पूजा कार्य में लगे वोलेन्टियर के नाम एवं मोबाईल संबंधी विवरण प्राप्त करना। उन्होंने प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को अपने स्थल पर ससमय उपस्थित होकर विधि व्यवस्था संधारण हेतु निर्देशित किया गया।











विधि व्यवस्था संधारण हेतु स्टैटिक दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की 192 स्थलों पर प्रतिनियुक्ति की गयी है, गश्ती दल दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की 33 स्थलों पर प्रतिनियुक्ति की गयी है, जोनल दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी बक्सर अनुमण्डल 01 तथा डुमरॉव अनुमंडल में 01, QRT का गठन बक्सर अनुमण्डल 05 तथा डुमरॉव अनुमंडल में 03, अस्थायी बैरियर/पार्किंग हेतु दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की कुल 17 स्थानों पर प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके जिला स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष अधिष्ठापित किया गया है।
गश्ती दल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी का यह दायित्व होगा कि वे अपने सम्पूर्ण प्रतिनियुक्ति अवधि में अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग करते रहेंगे। साथ ही वे अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी का यह दायित्व होगा कि वे अपने सम्पूर्ण प्रतिनियुक्ति अवधि में अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग करते रहेंगे। साथ ही वे अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं गश्ती दल दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।सभी अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष पूर्व से विवादास्पद स्थलों को चिन्हित करते हुए विधि-सम्मत कार्रवाई करेंगे। पर्व के दौरान बड़े वाहनों को शहर के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इस हेतु बक्सर जिला अंतर्गत कुल 17 स्थलों पर ड्रॉप गेट बनाये गये है। कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बक्सर को चिन्हित स्थानों पर ड्रॉप गेट का निर्माण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी कोई झांकी अथवा दृश्य (व्यंग्य चित्र सहित) जुलूसों/पंडालों में नहीं होगा जिससे किसी सम्प्रदाय, जाति, वर्ग अथवा समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचे अथवा किसी प्रकार की वैमनस्यता उत्पन्न होने की संभावना हो। सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निकाय को पूजा अवधि के दौरान पूजा पंडालों, चौक चौराहा पर साफ-सफाई एवं पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था एवं सी0सी0टी0वी0 का अधिष्ठापन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे की असामाजिक तत्वों की निगरानी किया जा सके। कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमण्डल, बक्सर पर्यवेक्षण कर सुनिश्चित करा लेंगे कि कही पर भी नंगे/लूज तार न रहे एवं सभी पंडालों में वैध विद्युत कनेक्शन लिया गया है। कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, बक्सर पर्यवेक्षण कर पंडालों की गुणवत्ता, भीड़ नियंत्रण हेतु वॉच टावर एवं वाहनों के प्रवेश को नियंत्रित करने हेतु ड्रॉप गेट का निर्माण सुनिश्चित करायेंगे।
जिला अग्निशमन पदाधिकारी, बक्सर सभी पंडालों का फायर एण्ड सेफ्टी ऑडिट कर अनापत्ति प्रमाण-पत्र देंगे। साथ ही दशहरा पर्व (भरत मिलाप की समाप्ति तक) के दौरान बक्सर एवं डुमरांव अनुमंडल में सभी अग्निशमन वाहन के साथ अग्निकों को तैयार हालत में रखेंगे। असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, बक्सर सभी प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति एवं एम्बुलेंस तैयार हालत में रखेंगे। प्रत्येक अस्पताल में 24×7 आपातकालीन वार्ड कार्यरत रहेगा।
सेंट्रल जेल के पीछे कृत्रिम तालाब का निर्माण किया जाएगा, जिसमें प्रतिमा विसर्जन किया जायेगा। प्राकृतिक जल निकायों में मूर्त्ति एवं उसके सजावटी सामग्रियों का विसर्जन नहीं किया जाएगा। इस हेतु शहरी क्षेत्रों में कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सभी आवश्यक कार्रवाई करेंगे। पुलिस अधीक्षक बक्सर द्वारा सभी थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि जुलूस के समय डी०जे० पर पूर्णतः प्रतिबंधित कराने हेतु डी०जे० संचालकों के साथ बैठक करेंगे। प्रतिमा विसर्जन जुलूस में थानाध्यक्ष के माध्यम से पुलिस स्कॉट की व्यवस्था की जाएगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), बक्सर को निर्देशित किया गया कि दशहरा पर्व के मद्देनजर ट्रैफिक प्लान बना लेंगे ताकि दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असहुलियत न हो।
कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय बक्सर जिला एवं कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर पर्व के दौरान पेयजल की आपूर्ति निरंतर सुनिश्चित करेंगे ताकि दर्शनार्थियों को पेयजल आपूर्ति की समस्या न हो। दशहरा पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर समाहरणालय परिसर अवस्थित जिला आपदा शाखा बक्सर में चिन्हित स्थल पर कार्यरत होगा। जिसका दूरभाष संख्या 06183-223333 है।

