OTHERS
सीए बने किशन कुमार घर पहुंचे उनके गुरु वरुण सिन्हा, शिष्य को किया सम्मानित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के बाईपास रोड स्थित सिन्हा कॉमर्स क्लासेज के निदेशक वरुण कुमार सिन्हा मंगलवार को पहली बार में सीए बने शिष्य किशन कुमार केसरी के बक्सर पहुंचने पर उनके घर पहुंच शिष्य को मिठाई खिलाये और सम्मानित किये। मौके पर उपस्थित किशन के पिता तारकेश्वर प्रसाद केसरी, एवं माता रीता देवी, भाई शुभम केसरी काफी गौरवान्वित हुए। वरुण सिन्हा ने बताया की काफी मेहनती छात्र किशन कुमार रहा था। और परीक्षा के आखिरी समय तक कभी भी उलझन होती थी तो कॉल कर समझता था।











किशन कुमार वर्ष 2017 में मैट्रिक और 2019 में इंटर करने के बाद सीए इंटरमीडिएट जुलाई 2021 में किया जिसके बाद मई 2024 में सीए फाइनल किया। पहली बार में सफलता हासिल करने पर किशन कुमार के शिक्षक रहे सिन्हा कॉमर्स क्लासेज के निदेशक वरुण कुमार सिन्हा काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे है।

