सीएससी संचालक हत्याकांड में छह नामजद गिरफ्तार, हथियार बरामद
गुरुवार की रात अपराधियों ने दरवाजा खोलवा टुनटुन पासवान को मारी थी गोली, दो पुत्र भी हुए थे घायल




न्यूज विजन । बक्सर
राजपुर थाना क्षेत्र के देवढिया गांव के रहने वाले चौकीदार बिरजा पासवान के पुत्र सीएससी संचालक टुनटुन पासवान की गोली मारकर हत्या करने के मामले में राजपुर थाना पुलिस ने छह नामजद लोगों को घटना के 36 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के बाद शनिवार को जेल भेज दिया। पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी के दौरान नामजद आरोपितों के पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा तथा 315 बोर का एक जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपितों ने शराब तस्करी में बाधक बन रहे चौकीदार के पुत्रों की हत्या करने की योजना बनाई थी।
बता दें कि गुरुवार की रात देवढ़िया गांव के रहने वाले चौकीदार बिरजा पासवान के घर पहुंचकर नामजद लोगों ने दरवाजा खुलवाया था। जैसे ही चौकीदार के पुत्र टुनटुन पासवान दरवाजा खोला, वैसे ही नामजद लोगों के द्वारा अंधाधुंध फायरिंग किया जाने लगा। जिसमें टुनटुन पासवान की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस मामले में राजपुर थाना अध्यक्ष राजेश मालाकार तथा अपर थाना अध्यक्ष संजय पासवान के द्वारा संयुक्त रूप से त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में रामाशीष राम तथा उसके दो पुत्र नीतीश कुमार व अखिलेश राम, के साथ-साथ राजेंद्र उर्फ बीडीओ राम का पुत्र उपेंद्र उर्फ़ अजय राम, विनोद राम के पुत्र लालजी राम तथा सुदर्शन राम का पुत्र ओमप्रकाश उर्फ नारायण राम है। रामाशीष राम तथा उसके दो पुत्र नीतीश कुमार व अखिलेश राम की गिरफ्तारी इन लोगों की घर से हुई है जबकि राजेंद्र उर्फ बीडीओ राम का पुत्र उपेंद्र उर्फ़ अजय राम, विनोद राम के पुत्र लालजी राम तथा सुदर्शन राम का पुत्र ओमप्रकाश उर्फ नारायण राम की गिरफ्तारी जमौली डेरा पुल के पास से हुई है। वही गिरफ्तार सभी आरोपितों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

