सीएससी संचालक से दिन दहाड़े कनपटी पर पिस्तौल सटा लूटे 3.68 लाख
कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 922 पर ढकाईच गांव के पास दोपहर में हुई घटना




न्यूज विजन । बक्सर
जिले के कृष्णब्रहम थाना क्षेत्र के एन एच 922 पर छोटका ढकाइच के पास सीएसपी संचालक से कनपटी पर पिस्तौल सटा अपराधियो ने 3.68 लाख रुपयों की लूट लिया है। गुरुवार को सीएसपी संचालक डुमरांव स्टेट बैंक से पैसे निकालकर कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के कठार रोड जा रहा था। इसी बीच बाइक सवार अपराधियों ने लूट लिए।
घटना के बाद पीड़ित थाना पहुंचा और अपने साथ हुई घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। वही जिला मुख्यालय से एसपी मनीष कुमार भी मौके पर पहुंच गए हैं। डुमरांव के डीएस कोठी के निवासी सुबोध रंजन लाल कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के कठार रोड में सीएसपी चलाते हैं। आज दोपहर डुमरांव के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से 3.68 लाख निकाल कर अपने सीएसपी जा रहे थे। छोटका ढकाइच के पास बदमाशों ने उनको आगे से रोका। हथियार का भय दिखाया और लूटपाट करके फरार हो गए।
एसपी मनीष कुमार ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से लूट की घटना सामने आई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है। ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से पूछताछ में जो सुराग मिले हैं, उसके आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ाएगी। फिलहाल एफआईआर दर्ज कराई गई है।









