सिहनपुरा में कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ शिव पुराण महायज्ञ




न्यूज विजन । बक्सर
जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत सिहनपुरा गांव के इमली टोला में गरिबा सेवा समिति द्वारा आयोजित शिव महापुराण यज्ञ का शुभारंभ बुधवार को कलश यात्रा सह जलभरी के साथ शुभारंभ हुआ। यज्ञ स्थल से सुबह 9 बजे भव्य शोभा यात्रा निकली जो प्रखंड क्षेत्र के बड़का गांव पहुंच यजमान मनोज वर्मा, अक्षय दुबे, संतोष ठाकुर द्वारा गंगा पूजन के पश्चात सभी श्रद्धालुओ द्वारा कलश में जल भर कर यज्ञ स्थल को प्रस्थान किए। वही बृहस्पतिवार 22 जुन से चित्रकूट धाम से पधारे आचार्य बालव्यास पंडित विवेक जी महाराज द्वारा शिव महापुराण की कथा संध्या 4 बजे से सुनाया जाएगा। जिसका 28 जुन को पूर्णाहुति और 29 जुन को विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष अजय पंडित ने बताया कि कथा सुनने के लिए श्रोताओं के लिए विशाल पंडाल का निर्माण किया गया है। यज्ञ को सफल बनाने में सचिव पवन ओझा (लल्टू), कोषाध्यक्ष गुडू ओझा, संयोजक बडक ओझा,
कार्यकर्ता मुकेश ओझा, आशिष भंडारी ओझा , पुनपुन ओझा, रवि ठाकुर, उपेन्दर गोड व समस्त ग्रामीण जनता शामिल रहे।

