OTHERS

सिय -पिय मिलन महोत्सव की तैयारी पूरी, आश्रम में बना भव्य और विशाल मंच व पंडाल

श्री सीता राम विवाह आश्रम में देशभर से पहुंचने लगे साधु-संत और श्रद्धालु

न्यूज विजन। बक्सर

नया बाजार स्थित श्री सीता राम विवाह आश्रम में सिय-पिय मिलन महोत्सव की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। मंगलवार से नौ दिवसीय महोत्सव का भव्य आगाज होगा। आश्रम में सिय-पिय मिलन महोत्सव को लेकर रंगभूमि सज-धजकर तैयार हो चुकी है। आश्रम के परिसर में श्रद्धालुओं के लिए भव्य पंडाल तैयार किया गया है। वहीं लीलाआें का मंचन और राम कथा के लिए भव्य मंच भी तैयार हो चुका है।

नौ दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में नया बाजार का पूरा का पूरा इलाका अध्यात्म गांव में तब्दील होने लगा है। श्री सीता राम विवाह आश्रम के महंत श्री राजा राम शरण दास जी महाराज ने बताया कि महोत्सव में देशभर से साधु-संत का आना प्रारंभ हो गया है। आश्रम की ओर से उनके ठहरने व भोजन आदि की व्यवस्था की जाती है। इसके साथ ही नया बाजार में एक-एक घर के लोग साधु संतों की सेवा में लीन हो जाते हैं। उनके लिए अपने घरों में बड़े ही आदर और सम्मान के साथ ठहरने आदि का बेहतर से बेहतर प्रबंध करते हैं। पूरा नया बाजार साधु-संतों की भक्ति में लीन हो जाता है। उन्होंने बताया कि श्री हरि गुरू वैष्णव कृपा से महर्षि खाकी बाबा सरकार के 56वां निर्वाण दिवस के अवसर पर श्री सीता राम विवाह आश्रम में भगवान श्रीराम और जनक नंदनी सीता मैया का विवाह महोत्सव और विशाल सत्संग का आयोजन होगा।

 साधच-संत और श्रद्धालुओं के लिए भोजन और प्रसाद बनाने के लिए भागलपुर ओर अयोध्या से कारीगर बुलाए गये हैं। आश्रम के महंत श्री राजा राम शरण दास जी महाराज ने बताया कि नौ दिनों तक चलने वाले महोत्सव में आने वाले संतों और श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसको ध्यान में रखकर तैयारी की गई है। उनके रहने, ठहरने और भोजन आदि की व्यवस्था आश्रम की ओर से किया गया है। वहीं आश्रम के पास रसोई घर तैयार किया गया है, जहां प्रसाद रूपी भोजन बनाने के लिए जमीन खोद विशाल चूल्हे बनाए गये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button