अहियापुर तिहरे हत्याकांड के तीनों मुख्य आरोपी पुलिस रिमांड पर
हथियारों की बरामदगी को लेकर हुयी गहन पूछताछ




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के राजपुर थाना अंतर्गत अहियापुर गांव में 24 मई को हुए सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन मुख्य आरोपियों को रिमांड पर लिया है। रिमांड पर लिए गए आरोपियों में पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष संतोष यादव, पूर्व मुखिया मनोज यादव और बटेश्वर यादव शामिल हैं।






इस संबंध में सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों से घटना में प्रयुक्त हथियारों और अन्य अहम बातों को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पूछताछ में क्या-क्या खुलासे हुए हैं।

ज्ञात हो कि 24 मई की सुबह अहियापुर गांव में चुनावी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई ने खूनी रूप ले लिया था। आरोप है कि नहर पुल पर बैठे पीड़ित परिवार के सदस्यों पर मनोज यादव, संतोष यादव और उनके सहयोगियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। इस दिल दहला देने वाली वारदात में बिरेन्द्र सिंह, सुनील सिंह और विनोद सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमित उर्फ मंटू यादव और पूजन सिंह उर्फ पूंज गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान एक पीड़ित का पैर काटना पड़ा। मृतक बिरेन्द्र सिंह के पुत्र अजित कुमार सिंह ने इस मामले में कुल 19 नामजद और तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।
घटना के मुख्य आरोपी संतोष यादव, मनोज यादव एवं बटेशवर यादव ने एक जून को व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद पुलिस ने अदालत से रिमांड की अनुमति प्राप्त की। अब पुलिस की प्राथमिकता हथियारों की बरामदगी और हत्याकांड के पीछे की पूरी साजिश को उजागर करने की है।
पुलिस की कार्रवाई पर टिकी निगाहें:
इस बहुचर्चित कांड में पुलिस की जांच की दिशा अब रिमांड से मिलने वाले सुरागों पर निर्भर है। पूरे क्षेत्र में इस हत्याकांड को लेकर तनावपूर्ण माहौल है और लोग न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

