RELIGION
सारिमपुर में दादा तोड़न खान की मजार पर सालाना उर्स के मौके पर की गयी चदरपोशी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर परिषद् क्षेत्र अंतर्गत सारिमपुर में दादा तोड़न खान की मजार पर सालाना उर्स के मौके पर स्थानीय लोगो के अलावा काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष बलवंत सिंह द्वारा चदरपोशी की गयी। इस दौरान गाजे बाजे के साथ भव्य जुलुस भी निकाला गया। तथा अन्य लोगो द्वारा अपनी अपनी तरफ से चादरपोशी कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी गयी।











चादरपोशी के दौरान डॉ एनाम खा, एनुल खा, हामिद खान, तौफ़ीक़ खा, कमानु पठान, राजेश कुमार, नागेंद्र सिंह समेत अनेको लोग शामिल रहे। उर्स के मौके पर मजार के आसपास सैकड़ो छोटे छोटे दुकान सज गए थे। जिससे दो दिनों तक सारिमपुर स्थित दादा तोड़न खान की मजार के आसपास गुलजार रहा।

