सामाजिक समरसता दिवस के पूर्व संध्या पर अभाविप ने अंबेडकर जी के प्रतिमा के पास मनाया दीपोत्सव


न्यूज़ विज़न। बक्सर
सामाजिक समरसता दिवस के पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बक्सर नगर इकाई द्वारा नगर के अंबेडकर चौक पर डॉ भीम राव अंबेडकर जी के प्रतिमा के पास दीपोत्सव किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रियांशु शुभम और संचालन राहुल कुमार ने किया ।
दीपोत्सव कार्यक्रम के मौके पर उपस्थित अभाविप बक्सर जिला के जिला संयोजक अविनाश पांडेय ने कहा कि “सामाजिक समरसता की पूर्व संध्या पर ABVP द्वारा आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों ने एकजुट होकर समाज में एकता, सौहार्द और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रसार का संदेश दिया। वही खेलो भारत के प्रांत सह संयोजक अनीश तिवारी ने कहा कि दीपोत्सव केवल प्रकाश का त्योहार नहीं, बल्कि यह सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण के संकल्प को मजबूत करने का अवसर है।
वही प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष सिंह ने कहा कि परिषद सभी वर्गों के छात्रों को साथ लेकर सकारात्मक वातावरण और सहयोगी समाज के निर्माण के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी। वही अंत में धन्यवाद ज्ञापन दुर्गेश पांडेय ने किया । वही मौके पर, अभिनंदन मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, आदित्य गुप्ता, ऋषि नंदन दुबे , हिमांशु कश्यप, दिव्यांशु मिश्र, निर्भय ओझा, सुधांशु ओझा, प्रकाश पाठक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।





