20 अगस्त को एमपी हाई स्कूल में सांसद रोजगार मेले में आन द स्पॉट होगा इंटरव्यू, मिलेगा ऑफर लेटर
क्यूआर कोड स्कैन करके कर सकते है आवेदन




न्यूज विजन | बक्सर
बेराेजगार हैं और नाैकरी की तलाश में हैं ताे आपके लिए एक अच्छी खबर है। स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चाैबे की पहल पर आगामी 20 अगस्त काे एमपी हाई स्कूल में सांसद राेजगार मेला का आयोजन हाेने जा रहा है। इस मेले में ऑन द स्पाॅट इंटरव्यू हाेगा। साथ ही चयनित उम्मीदवाराें काे माैके पर ही ऑफर लेटर भी दिया जाएगा। मेले का संयाेजन कुएस काॅर्प की ओर से किया जा रहा है। राेजगार मेला के आयोजन काे लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है।
18 अगस्त तक आवेदन सकते हैं अभ्यर्थी








राेजगार मेले में निजी कंपनियों में योग्यता के आधार पर अधिकतम 40 हजार रुपए प्रति माह तक के वेतन पर प्लेसमेंट के लिए मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में भाग लेने एवं आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त निर्धारित की गई है। नाैकरी के लिए आवेदन करने वालाें की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियाें के लिए विशेष क्युआर काेड दिया गया है, जिसे उन्हें स्कैन करना हाेगा। शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नामचीन निजी कंपनियों में कंपनी द्वारा प्लेसमेंट दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आमतौर पर निजी कंपनियों में नौकरी की तलाश में बड़ी संख्या में युवा अपने शहर से बाहर जाते हैं। उन्हें शहर में ही इस तरह का अवसर मिले इसकाे ध्यान में रखकर सांसद राेजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि योग्यता के अनुसार विभिन्न कंपनियों में मेले का संयोजन कर रही उक्त कंपनी द्वारा नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी। स्थानीय युवाओं को शहर में ही इंटरव्यू देने का मौका मिलेगा। नियमित अंतराल पर सांसद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य अधिक संख्या में युवाओं को मौके उपलब्ध कराना है। आगे चलकर विधानसभा स्तर पर भी इसका आयोजन किया जाएगा।

