ससुराल आये युवक को पुलिस ने कट्टा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करहँसी गांव में ससुराल आये एक युवक को देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया उक्त गिरफ्तार युवक प्रदीप राम, पिता स्व.गुप्तेश्वर राम कृष्णाब्रह्म थाना के नुआंव गांव का रहने वाला है। युवक का कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है।











प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक का पत्नी से पारिवारिक कलह परेशान होकर कट्टा खरीद ससुराल आया था। प्रदीप का करंहसी निवासी सुखाड़ी राम की बेटी किरण देवी से शादी हुई थी। किरण देवी ने बताया कि ससुराल में रहती हूं तो पति मेरे व मेरे पुत्रों के लिए कुछ करते नही कहने पर मारपीट करते रहते है। इसलिए वह मायके में रहती है। इससे वह क्षुब्ध होकर मेरे साथ मारपीट करने की नियत से रात्रि पहर घर की दीवार फांद घर मे घुस गए। जबकि प्रदीप का कहना है कि वह पत्नी के रवैये से क्षुब्ध होकर गुस्से में ही करंहसी आये है।

