सरस्वती शिशु और विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापकों की बैठक में ग्यारह सदस्यीय जिला समिति का हुआ चयन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के सरस्वती विद्या मंदिर अहिरौली में भोजपुर एवं बक्सर जिले में चल रहे सरस्वती शिशु मंदिरों एवं विद्या मंदिरों के प्रधानाचार्यों की बैठक हुई। जिसकीअध्यक्षता विभाग प्रमुख वीरेंद्र कुमार ने की वही संचालन संकुल प्रमुख सह प्रधानाचार्य रामजी प्रसाद सिन्हा ने किया। इस दौरान विद्यालय विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।











बैहक़ के दौरान सर्वसम्मति से बक्सर एवं भोजपुर जिले के ग्यारह सदस्यीय जिला समिति का चयन किया गया। इसके अलावा आगामी विभिन्न विद्यालयों के होने वाले निरीक्षण को लेकर पांच सदस्यीय निरीक्षण कमेटी का गठन किया गया। जो निर्धारित तिथि को विद्यालयों में जाकर विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण करेगी। वही प्रधानाचार्यों ने अपने-अपने विद्यालयों का संख्यात्मक आंकड़ा भी प्रस्तुत किया. विभाग प्रमुख ने आगामी सत्र में विद्यालय का संख्यात्मक एवं गुणात्मक विकास को लेकर अभी से ही जुट जाने को लेकर प्रधानाचार्यों से अपील की। इसके अलावा प्रारंभ से लेकर अब तक अपने-अपने विद्यालय की विकास यात्रा का अभिलेख तैयार कर जमा करने को लेकर अपील किये। बैठक मे प्रधानाचार्य विमल पांडेय, सुरेश मिश्र, संजीव झा, उपेंद्र पांडेय, सुजीत सिन्हा, विक्रमा तिवारी, जैनेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार प्रकाश चंद्र राय, शिवजी पाठक समेत अन्य लोग मौजूद थे।

