OTHERS
सरस्वती विद्या मंदिर में मनायी गयी गणित शिरोमणि रामानुजन की जयंती




न्यूज़ विज़न। बक्सर
गणित शिरोमणि महान श्रीनिवास आयंगर रामानुजन जी कि जयंती सरस्वती विद्या मंदिर, बालिका खंड, सिविल लाइंस में भैया–बहनों ने गणित के कई मॉडल, गणित के जनक आर्कमीडिस, रामानुजन, भास्कर, आर्यभट्ट आदि कि स्केच बनाकर तथा उनके जीवन पर भाषण के साथ–साथ वैदिक गणित के ट्रिक्स की शानदार प्रस्तुति कर मनाई।











कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य बिमल पांडेय व अन्य आचार्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया। बाद में सभी भैया–बहनों और आचार्य दीदी जी ने उन्हे पुष्पांजलि देकर श्रद्धापूर्वक याद किया तथा जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा प्राप्त की। प्रधानाचार्य श्री बिमल पांडेय व आचार्य दीदी जी ने अपने विचार प्रकट करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला तथा भैया–बहनों को गणित में रामानुजन सरीखा विलक्षण व्यक्तित्व बनने की प्रेरणा दी।

