सरकार हमरी मांगो को पूरा करें अन्यथा विवश होकर सड़क पर उतरेंगे जन वितरण प्रणाली के विक्रेता




शुक्रवार को पांचवे दिन भी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों का राष्ट्रव्यापी हड़ताल जारी रहा। जिले के इटाढ़ी प्रखंड के जन वितरण दुकानदारों ने बैठक कर 1 जनवरी से जारी राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए संकल्प लिए एक स्वर में कहा कि हमारी मांग पूरी नहीं होगी तो हड़ताल समाप्त नहीं करेंगे अगर सरकार हमारी जल्द मांग को पूरा नहीं किया तो रोड पर उतरने के लिए बाध्य हो जाएंगे और चक्का जाम भी करेंगे इस बार करो या मरो की लड़ाई है।








बैठक के दौरान पीडीएस दुकानदारों ने कहा की हम बेरोजगार भुखमरी के कगार पर हैं सरकार 81 करोड़ जनता की राशन बंटवाने का काम आम जनता तक पहुंचाने का काम जन वितरण विक्रेता ही करते हैं। सरकार को सोचना चाहिए की जो दूसरे को भोजन दे रहा है वही विक्रेता भूखे मर रहा है। अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगा तो बाध्य होकर विक्रेता रोड पर उतर जाएंगे। जन वितरण विक्रेताओं को ₹50000 मानदेय और कमीशन ₹3 प्रति क्विंटल, गुजरात, राजस्थान, केरल, कर्नाटक के तर्ज पर मासिक मानदेय बिहार के भी विक्रेताओं को दें। साथ ही अन्य राज्यों की तरह ₹3 कमिश्नर को वृद्धि किया जाए इसके अलावा साप्ताहिक छुट्टी, उम्र सीमा को समाप्त किया जाए, एकरूपता का आवंटन हो, बकाया सभी राशि का भुगतान हो। इन सभी मांगों को लेकर विक्रेता हड़ताल पर हैं।



वही आगामी 16 जनवरी को रामलीला मैदान दिल्ली से धरना प्रदर्शन करते हुए संसद भवन का घेराव किया जाएगा। बैठक में जिला अध्यक्ष श्रीकृष्णा चौबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और यह सभी मांग सरकार से किया। बैठक का संचालन श्यामसुंदर पाठक ने किया और उन्होंने कहा की अगर सरकार नहीं मानेगी तो संघर्ष हड़ताल जारी रहेगा। रामाश्रय यादव ने कहा भूखे पेट काम नहीं कर पाएंगे डीलर इसके लिए चाहे जो हो मांग को सरकार को देना ही होगा हम लोग एकजुट रहे संघर्ष करें। बैठक में नाथन वर्मा, दयाशंकर, गोपाल प्रसाद, भरत पाल, धर्मेंद्र यादव, सुरेंद्र सिंह, नंद जी सिंह, चंदा परवीन, अंजू कुमारी, जितेंद्र प्रसाद समेत अनेको विक्रेताओं ने भाग लिया।

