सरकारी अस्पतालों को सुरक्षित क्षेत्र घोषित करने समेत अन्य मांगों को लेकर डॉक्टरों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ और आईएमए भवन पटना के निर्देशानुसार सोमवार को सदर अस्पताल बक्सर में संघ के सचिव डॉ संजय कुमार के नेतृत्व में चिकित्सकों ने काली पट्टी बांध विरोध जताया। और कोलकाता के कर जी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ड्यूटी के दौरान एक महिला चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर निर्मम हत्या के विरोध में आक्रोश व्यक्त करते हुए तथा शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की।








विरोध के दौरान डॉ संजय ने कहा कि बिहार के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को सुरक्षित क्षेत्र घोषित करने, सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य विभिन्न मांगों को लेकर जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के चिकित्सक 19 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक काली पट्टी बांधकर ड्यूटी करेंगे। वही विरोध के दौरान डॉक्टर अमलेश कुमार, डॉ योगेंद्र प्रसाद, डॉ वरुण कुमार, डॉक्टर अरुण कुमार, डॉक्टर रोहित, डॉक्टर राहुल, डॉ दीनानाथ, डॉ सेतु सिंह सहित अन्य चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहे।

