OTHERS
सम्राट अशोक चौक बनाने के लिए युवा जदयू अध्यक्ष ने डीएम को सौंपा ज्ञापन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
गुरुवार को जिला युवा जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष मोहित कुशवाहा ने शहर के बुनियादी स्कूल के सामने नवनिर्मित चौराहा पर सम्राट अशोक चौक बनाने को लेकर जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा।








ज्ञात हो की डीएवी और बुनियादी स्कूल के मध्य से नई सड़क बनने के बाद से श्वेत नगर, विराट नगर, मालवीय नगर, आदर्श नगर और कोइरपुरवा के आम लोगों की यह मांग है, कि नए चौराहे के स्थान पर चौक स्थापित हो और उसे चौक का नाम सम्राट अशोक चौक हो। इसको लेकर वहां पर आए दिन आम लोग इकट्ठा होते रहते हैं। उक्त समस्या के निवारण के लिए मोहित कुशवाहा जिला अध्यक्ष युवा जदयू ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप आम लोगों की मांगों से अवगत कराया।




