समानता के अधिकार पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में जिले के अनिमेष को मिला सर्वश्रेष्ठ पेपर प्रस्तुति का पुरस्कार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
गुजरात के निरमा विश्वविद्यालय, अहमदाबाद के विधि संस्थान द्वारा समानता के अधिकार पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का दूसरा संस्करण समकालीन चुनौतियाँ (ICRE 2.0) आयोजित किया गया। सम्मेलन में दुनिया भर से लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह सम्मेलन 15-16 मार्च, 2024 को आयोजित हुआ।








सम्मेलन में बेनेट यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहे जिले के डुमराव प्रखंड अंतर्गत नुआंव गांव के डॉक्टर विजय बहादुर पांडेय के पुत्र अनिमेष कुमार को सर्वश्रेष्ठ पेपर प्रस्तुति का पुरस्कार मिला। इसकी जानकारी देते हुए अनिमेष के बड़े भाई समाजसेवी आनंद कुमार पांडेय उर्फ़ रिंकू पांडेय ने बताया की अनिमेष के शोध पत्र जिसका शीर्षक था “महिलाओं के राजनीतिक अधिकारों का मार्गदर्शन: बिहार के पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के प्रतिनिधित्व का एक अध्ययन” को इसकी उत्कृष्टता के लिए मान्यता दी गई। ज्ञात हो की अनिमेष बिहार में पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं की भागीदारी पर शोध कर रहे हैं। अनिमेष के इस उपलब्धि पर धीरज पाण्डेय, राजेन्द्र पाण्डेय, मुकुल रॉय, जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, प्रमोद पाण्डेय, धर्मराज पाण्डेय, नीरज पाण्डेय, रवीन्द्र पाण्डेय, उपेन्द्र पाण्डेय, गांव सरपंच प्रतिनिधि लालबाबु सिंह, सन्तोष सिंह समेत अनेक लोगों ने बधाइयां दी है।




