सदस्यता अभियान को लेकर अभाविप ने किया पोस्टर विमोचन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
विद्यार्थी परिषद द्वारा आगामी दिनों में आरम्भ होने वाले सदस्यता अभियान को लेकर मंगलवार को नगर के चरित्रवन स्थित महर्षि विश्वविद्यालय महाविद्यालय में पोस्टर विमोचन किया गया।








पोस्टर विमोचन के मौके पर विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अविनाश पाण्डेय ने बताया कि आगामी 22 जुलाई से लेकर 20 अगस्त तक विद्यार्थी परिषद पूरे जिले भर में सदस्यता अभियान चलाएगी। जिसमें जिले के 10000 छात्र-छात्राओं को विद्यार्थी परिषद की सदस्यता प्रदान करने का लक्ष्य है। वहीं जिला सहसंयोजक प्रियांशु शुभम ने छात्र युवाओ से अपील किया कि वह विद्यार्थी परिषद से जुड़े और छात्र हित में काम करें। अगले वक्ता के रूप में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य विराज सिंह ने बताया कि विद्यार्थी परिषद सालों भर कैंपस में काम करने वाला संगठन है इसीलिए आप सभी विद्यार्थी परिषद से जुड़े। उक्त अवसर पर राहुल रंगीला, बंटी कुमार, अभिषेक गुप्ता, आदित्य गुप्ता, हिमांशु कश्यप ,समेत अन्य छात्र छात्राएं मौजूद थे।




