सदर एसडीओ ने सभी गंगा घाटों पर साफ सफाई, प्रकाश, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरा लगाने का दिया निर्देश
छठ पर्व पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सदर एसडीओ ने अधिकारियों व सदस्यों के साथ की बैठक



न्यूज विजन। बक्सर
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन हर स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में बुधवार को अनुमंडल कार्यालय बक्सर में सदर एसडीओ अविनाश कुमार की अध्यक्षता में वर्ष 2025 में आगामी छठ पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए बैठक हुई। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बक्सर, मनीष कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर, सदर सीओ, सहायक अभियंता विद्युत प्रमंडल बक्सर, थानाध्यक्ष बक्सर नगर, सिविल सर्जन व अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य गण ने भाग लिया।








कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को निर्देश दिया गया कि बक्सर के सभी गंगा घाटों पर साफ सफाई, प्रकाश, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरा इत्यादि की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया कि लगभग सभी छठ घाटों पर मेडिकल टीम गठित कर प्रतिनियुक्ति करेंगे।




वहीं थाना अध्यक्ष, बक्सर को निर्देशित किया गया की रात्रि के समय संवेदनशील क्षेत्रों में गस्ती बढ़ा देंगे। नगर परिषद को निर्देश दिया गया कि छठ घाटों पर पटाखे की बिक्री एवं पटाखा छोड़ने पर रोक लगाने का कार्य करेंगे, इस कार्य में नगर थाना अध्यक्ष बक्सर विशेष सहयोग करेंगे।

