सदर अस्पताल में डीएम ने पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ
न्यूज विजन। बक्सर
रविवार को डीएम अंशुल अग्रवाल ने सदर अस्पताल में नवजात शिशुओं को पोलियो की खुराक पिला कर राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान मई चक्र का शुभारंभ किया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं चिकित्सा पदाधिकारी को अभियान को सफल बनाने के लिए मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया। ताकि अभियान के निर्धारित लक्ष्य में शत प्रतिशत उपलब्धि मिल सके। सिविल सर्जन एस सी सिन्हा ने बताया कि पाँच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान 28 मई से 01 जून तक चलेगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि जिला अंतर्गत कुल 2,95,000 घरो में 2,59,000 बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य पूरा करने के लिए जिले में कुल 760 दलों को गठन किया गया है। जिसमे घर-घर दल-623 ट्रांजिट दल, 112 मोबाइल दल-13 एवं वन मैन टीम-12 को लगाया गया है। दलो की निगरानी करने हेतु 227 सुपरवाइजर तथा जिले में वैक्सीन वितरण के लिए 43 सब डिपो को बनाया गया है।
मौके पर उपाधीक्षक सदर अस्पताल आर के गुप्ता, वरीय चिकित्सक डॉ भूपेंद्रनाथ, एस०एम०ओ०, अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत एवं वैक्सीन कोल्डचेन प्रबंधक आदि उपस्थित रहे।