RELIGION
शेरपुर गांव में राधाकृष्ण, मां दुर्गा मंदिर में जन्माष्टमी पर अखंड हरिकीर्तन आयोजित




न्यूज विजन । बक्सर
औद्योगिक थाना अंतर्गत शेरपुर गांव में जन्माष्टमी के मौके पर राधे कृष्णा, मां दुर्गा एवं संकट हरण हनुमान की प्रतिमा के समक्ष मंदिर के पुजारी वाल्मीकि पांडे के देखरेख में हर्षोल्लास के साथ कृष्ण के जन्म उत्सव पर अखंड हरिकीर्तन आयोजित किया गया। अखंड हरीकीर्तन राजू जी लखन डेरा के कीर्तन मंडली के साथ उपस्थित रहे।कीर्तन का आनंद गांव के साथ-साथ अगल-बगल के गांव के लोगों में भी उठाया और आनंद की अनुभूति किया। रात्रि में कीर्तन समाप्ति के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजन में प्रमुख अरुण कुमार ओझा, रामाशंकर लाल, दिनेश प्रसाद, रामजी लाल, उपेंद्र, विनीत, राजू, टिंकू, मंटू, हरिनारायण, नन्हे ओझा, विजय शाह, विजय बहादुर, राम नारायण ,अमर गोंड, श्याम नारायण, मन जी आदि शामिल रहे थे।

