OTHERS
सत्तू द बट्टी चोखा दुकान का हुआ भव्य उद्घाटन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के एमपी हाई स्कूल रेडक्रास भवन के समीप सत्तू द बट्टी चोखा दुकान का भव्य उद्घाटन समाजसेवी राजा दुबे द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान राजा दुबे के कहा की अपने मूल और स्वादिष्ट लिट्टी चोखा के लिए प्रसिद्ध है। और शहर में अनेको रेस्टोरेंट खुले है लेकिन कही इसका कोई ख्याल नहीं रखा है। जिसको लेकर इस रेस्तरां के प्रोप्राइटर तिवारी जी ने बताया की शहर में एक बेहतरीन बट्टी चोखा की दुकान खोल रहे है जिसका उद्घाटन करना है। आज मेरे द्वारा शुभारम्भ किया गया।











प्रोप्राइटर तिवारी ने बताया की इसमें बिहारी व्यंजन के लिए सभी वर्ग के ग्राहकों का ध्यान रखा गया है। मौके पर विशाल उपाध्याय, कार्तिकेय चौबे, छोटू दूबे, शिवम् पंडित, रितिक तिवारी, अमित यादव समेत अन्य शामिल रहे।

