सती घाट स्थित साईं बाबा मंदिर में 16 वां वार्षिक पूजनोत्सव पर आयोजित भजन संध्या में झूमे भक्त गण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
साईं श्रद्धा संस्थान द्वारा संचालित साईं बाबा मंदिर, सतीघाट बक्सर में सोमवार को 16वां वार्षिक पूजनोत्सव अत्यंत भव्यता और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी, जो दोपहर 2 बजे से देर रात्रि तक विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर साईं बाबा की कृपा का लाभ ले रहे थे। भंडारे के उपरांत भव्य साईं भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालु देर रात तक भक्ति रस में डूबे नजर आए। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिले के लोकप्रिय युवा पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा एवं बक्सर के प्रतिष्ठित व्यवसायी आर. के. ज्वेलर्स के मालिक रोटेरियन सुनील कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता साईं भक्त एवं वरिष्ठ आयकर अधिवक्ता सुरेश संगम ने की, जबकि मंच संचालन की जिम्मेदारी गुड्डू आजाद ने निभाई।







भजन संध्या ने बांधा समां
भक्ति संध्या का माहौल तब चरम पर पहुंचा जब भोजपुरी जगत के प्रसिद्ध गायक व नायक गोपाल राय, बक्सर के लाल और हिन्दी संगीत के चर्चित कलाकार गुड्डू पाठक, सहित अन्य प्रसिद्ध कलाकारों ने मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इन कलाकारों ने साईं बाबा के भजन इतने भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किए कि उपस्थित श्रोता झूमने पर मजबूर हो गए और पूरा कार्यक्रम स्थल भक्तिरस से सराबोर हो उठा।

साईं मंदिर के विकास की योजनाएं
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्षता कर रहे सुरेश संगम ने कहा कि बक्सर को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करने की आवश्यकता है और इसके तहत शिर्डी की तर्ज पर सतीघाट स्थित साईं मंदिर का व्यापक विकास किया जाएगा। संस्था के सचिव परशुराम यादव ने कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सभी भक्तों और समाजसेवियों का आभार जताया। वहीं मंदिर के कोषाध्यक्ष चंदन गुप्ता ने मंदिर के भावी विकास के लिए सभी से सहयोग की अपील की।
आयोजन में रहा युवा शक्ति का विशेष योगदान
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में शहर के विभिन्न युवाओं का विशेष योगदान रहा। इसमें अजय जी, नागेंद्र जी, धर्मेंद्र कुमार, आशीष गुप्ता, सतीश गुप्ता, रिकी गुप्ता, विश्वजीत कुमार, सुदर्शन जी, अमित हरिशंकर, दयाशंकर, राज मुनि, सनी कुमार, परमेश्वर, लव, संतोष, जिमी सहित अनेक युवाओं की सक्रिय भूमिका रही।
भक्तिमय माहौल ने मोहा मन
पूरे आयोजन के दौरान साईं मंदिर परिसर और आसपास का वातावरण भक्ति, श्रद्धा और सामूहिक सहभागिता से ओतप्रोत रहा। साईं भजन संध्या के समय पूरे शहर के श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में एकत्रित हुए और “साईं राम” के जयकारों से वातावरण को गूंजायमान कर दिया। यह आयोजन न केवल धार्मिक भावनाओं को सुदृढ़ करने वाला रहा, बल्कि सामाजिक एकता और समर्पण की भी मिसाल बनकर सामने आया। यह आयोजन अब बक्सर की धार्मिक-सांस्कृतिक परंपरा का अभिन्न हिस्सा बन चुका है, और श्रद्धालुओं की बढ़ती भागीदारी यह दर्शाती है कि भविष्य में यह आयोजन और भी विशाल रूप लेगा।

