संविदा महिला शिक्षिकाओं का विशेषावकाश समाप्त करने और संध्या में भी.सी. करने का आदेश तुगलकी फरमान – किरण देवी
मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से मिलकर आदेश के विरोध में दूंगी पत्र




न्यूज विजन । बक्सर
शुक्रवार को बक्सर जिला अंर्तगत चौसा नगर पंचायत के चेयरमैन किरण देवी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा नियम और कानून को ताक पर रखकर महिला शिक्षिकाओं पर जुल्म और अत्याचार ढाह रहे हैं, जो लोकतांत्रिक देश में नहीं किया जा सकता है। चेयरमैन किरण देवी ने आगे कहा कि दो तरह के नियम यह दर्शाता है कि शिक्षा विभाग में संगठन को तोड़ने एवं महिलाओं को अपमानित करने के लिए विशेष अवकाश को संविदा और स्थाई रूप में कह कर यह गैरकानूनी काम अपर मुख्य सचिव केके पाठक द्वारा किया जा रहा है। जो बिहार के महिला शिक्षकों का अपमान है जहां पर एक तरफ सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने की बात कर रही है वहीं दूसरी तरफ इनके द्वारा महिलाओं को पीछे धकेलने की बात हो रही है जो सरासर गलत है। उन्होंने आगे कहा कि जो महिला शिक्षक 4:00 बजे शाम तक अपने पठन-पाठन एवं कर्तव्य का निर्वहन करेंगे वह महिला शिक्षक 4:00 शाम से 6:00 बजे शाम तक भी. सी. मे रहेंगे। यह तुगलकी फरमान है इसका विरोध करते हुए मुख्य पार्षद किरण देवी ने कहा कि महिला शिक्षकों को आने-जाने एवं सुरक्षा की व्यवस्था कौन देगा और इसकी जवाबदेही किसकी होगी। यह तय करना होगा साथ ही उन्होंने कहा कि महिला शिक्षकों के लिए मुझे सड़क से सदन तक बोलना होगा तो मैं पीछे नहीं हटुंगी। इनके अधिकार को लेकर मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से भी मुलाकात कर पत्र दूंगी।

