संपति विवाद में पुत्र ने अपनी मां की रड से मारकर की निर्मम हत्या, तीन वर्षीय भजीते को भी छत से फेंका
पत्नी को छोड़कर जाने से रहता था परेशान, घर में बंटवारे को लेकर हमेशा करता था झगड़ा लड़ाई




न्यूज विजन। बक्सर
नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस मोहल्ले में एक युवक ने संपति विवाद में अपनी मां की राड से मारकर निर्मम हत्या कर दिया। वहीं अपने तीन वर्षीय भतीजे को छत से नीचे फेंक दिया जिससे उसकी भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक सिविल लाइंस के मठिया मोहल्ले के समीप के निवासी बबन साह लाचीदाना आदि का कारोबार करते हैं। उनके बड़े पुत्र मनोज साह की शादी के 6 वर्ष बाद ही उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई है। इसी बात को लेकर मनोज अवसाद में था। मनोज तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके अतिरिक्त उसके छोटे भाई राजू कुमार की शादी हुई थी जबकि एक छोटे भाई अनिल कुमार की शादी नहीं हुई है।









मृतक के छोटे भाई अनिल के मुताबिक उनका बड़ा भाई मनोज पहले केरल में इंजीनियर था। उसकी शादी दिल्ली हुई थी। कुछ वर्ष पहले वह नौकरी छोड़ कर वह घर चला आया था। वह बहुत ज्यादा फिजूलखर्ची करता था और काम धंधा कुछ भी नहीं करता था, जिस से नाराज होकर उसकी पत्नी अपने बच्चे को लेकर मायके चली गई थी। मनोज बार-बार घर के बंटवारे और उसका हिस्सा दिए जाने की मांग करता था। इसी बीच रविवार की रात उसने मां की तिजोरी से कुछ पैसे निकाल लिए थे जिसके कारण उसे पिता के द्वारा डांट फटकार लगी थी। इस बात से वह नाराज हो गया. सोमवार की सुबह तकरीबन 7:30 बजे मां जानकी देवी (60 वर्ष) पूजा करने के लिए छत पर गई तो उसने लोहे के रॉड के प्रहार से मां की हत्या कर दी। इतना ही नहीं मां के साथ छत पर गए अपने भाई राजू साह के तीन वर्षीय पुत्र ऋषभ को भी उस छत से से उठाकर नीचे फेंक दिया, जिससे कि उसकी मौत हो गई। दोहरे हत्याकांड के बाद भी वह चुपचाप बैठा रहा। घटना की सूचना मिलते ही टाउन पुलिस के साथ एसपी मनीष कुमार स्वयं घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके से आरोपित को हिरासत में ले लिया। एसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।




