संदेहास्पद स्थिति में सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ विनीश सड़क दुर्घटना में घायल




न्यूज़ विज़न । बक्सर
बक्सर सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक डा विनीश मंगलवार को देर शाम संदेहास्पद स्थिति में दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। देर शाम सदर अस्पताल से वे अपनी ड्यूटी पूरी कर बाइक से डुमरांव लौट रहे थे। एनएच 922 पर पुराना भोजपुर पुलिया के पास एक बाइक चालक ने उन्हें धक्का मार दिया। जिन्हे घायल अवस्था में उन्हें डायल 112 की टीम ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां गंभीर अवस्था में उनका इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके गर्दन के पास गंभीर चोटे आई है। सूत्रों की माने तो पूर्व में उनका किसी के साथ विवाद हुआ था जिसमे उन्हें धमकी भी मिली थी। डॉ विनीश ने इस मामले में कोर्ट में परिवाद भी दायर किया था। ऐसे में यह दुर्घटना संदेहास्पद बन गई है। उनके करीबी सूत्रों की माने तो ऐसा प्रतीत होता है कि जानबूझकर उनके बाइक में टक्कर मारा गया है। वैसे पीड़ित डॉक्टर द्वारा अभी इस संबंध में कुछ बयान नहीं दिया गया है। वैसे घटना के बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।









