OTHERS

भोजपुरी साहित्य मंडल द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अमृत काल में गणतंत्र दिवस की उपलब्धियां पर विचार गोष्ठी का आयोजन 

शिक्षा विभाग के एक उच्च पदाधिकारी का तुगलकी फरमान अमृतकाल पर काला धब्बा है : अनिल त्रिवेदी 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

भोजपुरी साहित्य मंडल की ओर से गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुराना चौक की स्थित एक निजी भवन में अमृत काल में गणतंत्र दिवस की उपलब्धियां विषय पर एक विचार विमर्श गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें नगर के प्रबुद्ध जनों ने अपनी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार त्रिवेदी और संचालन श्रीधर शास्त्री ने किया।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अनिल कुमार त्रिवेदी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि बिहार सहित संपूर्ण उत्तर भारत में भयंकर शीतलहर और कोहरा का कहर जारी है ऐसे में बिहार में छोटे बच्चों के स्कूल को खोले रखने संबंधी शिक्षा विभाग के एक उच्च पदाधिकारी का तुगलकी फरमान अमृतकाल पर काला धब्बा की तरह चश्मा हो गया है। ठण्ड में स्कूल खुलने के कारण बिहार में दो बच्चों की मौत की खबर समाचार पत्र छपी है क्या इस दर्दनाक मौत की जिम्मेदारी लेने की नैतिक जिम्मेदारी पदाधिकारी महोदय लेने को तैयार हैं और पीड़ित परिवार को अपने पास से मुआवजा देकर प्रायश्चित करेंगे। स्थिति के अनुकूल निर्णय लेना लोकतंत्र की खूबसूरती होती है।

सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ अरुण मोहन भारवि ने कहा कि अमृत काल के गणतंत्र दिवस की अनेक उपलब्धियां जनमानस के पटल पर दर्ज की गई है जिसमें तीन तलाक से तौबा, धारा 370 की विदाई, 500 साल बाद रामलाल की टाट के बदले ठाट से अपने भवन में वापसी तथा गरीबों वंचितों की दमदार आवाज जननायक कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से नवाजा जाना शामिल है।

संगोष्ठी में कुशध्वज सिंह, अमरेंद्र दुबे, अभिषेक वर्मा, राजेश वर्मा, मन्नू प्रसाद, टुनटुन दुबे, मनोज कश्यप, राजेश महाराज, कामरान खान, विमलेश पाठक, दिनेश राय आदि ने अपने विचार साझा करते हुए इस अमृत काल को भारतीय गणतंत्र के लिए एक शुभ साल स्वीकारते हुए इसे भारतीय अर्थव्यवस्था और भारतीय लोकतंत्र के लिए शुभ साल मना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button