श्री श्याम ट्रेडर्स लाया है त्योहारी धमाका : ओकाया के इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर पाए नकद छूट के साथ सुनिश्चित उपहार
10,000/- रुपये के न्यूनतम डाउन पेमेंट में आसान मासिक किस्तों पर आज ही घर ले जायें ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नवरात्रि, दशहरा, दीपावली एवं छठ पूजा के मौके पर ग्राहक बाइक एवं ज्वेलरी के साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक जरुरत की सामानो की खरीददारी करते है। इस त्यौहार के मौसम में सभी कम्पनियो द्वारा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक से बढ़कर एक स्किम भी लाया जाता है।








नगर के ज्योति प्रकाश चौक स्थित श्री श्याम ट्रेडर्स ओकाया इलेक्ट्रिक व्हीकल शो रूम भी लेकर आया है तरोहारों में उपहारों का ई-उत्सव। शो रूम के प्रोप्राइटर सौरव बजाज ने बताया की भारत की अग्रणी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कम्पनी ओकाया के हर गाड़ी की खरीद पर पायें नगद छूट के साथ सुनिश्चित उपहार, 5000/- रुपये तक के एक्सेसरीज, बैकपैक एवं हेलमेट बिल्कुल मुफ्त। ओकाया गाड़ी की खरीद पर बिहार सरकार द्वारा भी10,000 रुपये की सब्सीडी भी उपलब्ध। साथ ही डिजीटल स्कैच कार्ड पायें, स्कैच करें और जीतें सोने-चांदी का सिक्का, लैपटॉप, एलइडी टीवी, मोबाइल, माईकोवेव और भी बहुत कुछ। हमारे ग्राहक इस त्योहारी सीजन में फ्लिपकार्ट से ओकाया गाड़ी की खरीद पर 12,000/- रु तक के विषेश नगद छूट का लाभ भी ले सकते हैं।
वही उन्होंने बताया कि 10,000/- रुपये के न्यूनतम डाउन पेमेंट में आसान मासिक किस्तों पर आज ही घर ले जायें ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर और करें बचत ही बचत। 60 किलोमीटर से 170 किलोमीटर तक के माइलेज में उपलब्ध, 4.4 किलोवाट तक का 2 बैटरी पैक के साथ 10 वर्षों की बैटरी लाइफ, कंपनी का ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर भी उपलब्ध है। शो रूम में सभी आयु वर्ग के लोगों के जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न मॉडल, कलर एवं डिजाइन में बैटरी कम्पनी के स्कूटर भी उपलब्ध हैं, जिसकी कीमत 8,000/- रुपये नकद छूट के साथ 55,000/- से शुरू होती है, इसमें ग्राहक को 60 वाट 32 एम्पियर की 5 ग्रैफीन बैटरी मिलती है जो 24 से 30 महीनों तक चलती है एवं 70-80 कि0मी0 तक की टू रेंज देती है।



सौरव ने कहा कि बैटरी कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटी मेटल बॉडी में भी हमारे यहाँ उपलब्ध है, जो ग्राहक को प्रोडक्ट के मजबूती का भरोसा देती है एवं जिसमें 140 कि0मी0 तक का माइलेज भी मिलता है। पिछले 5 वर्षों से ग्राहकों को सर्विस एवं स्पेयर पार्ट्स के साथ निरंतर संतोषप्रद सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध प्रतिष्ठान निकट भविष्य में अपने ग्राहकों का और भी कम कीमत पर बेहतर सर्विस देने का भरोसा देता है। ऑफर सिमित समय के लिए है, जल्दी करें। आज ही सम्पर्क करें मो. नं0 7282840104 पर और बुक करें अपना फैमली ई-स्कूटर।

