CRIME

आग बुझाने गए अग्निशमन कर्मियों के साथ ग्रामीणों ने की मारपीट, चालक समेत तीन घायल

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर पंचायत के शुक्रवलिया गांव के खेतों में आग बुझाने गए अग्निशमन कर्मी के साथ मारपीट कर वाहन को छतिग्रस्त कर दिया गया है। मारपीट की घटना में चालक समेत दो फायर कर्मी भी घायल हुए है।

 

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवलिया गांव में  गेहूं के अवशेष वाले खेत में अगलगी की घटना की सुचना पर इटाढ़ी थाना से गाड़ी आग बुझाने पहुंची हुयी थी। आग बुझाने के क्रम में अग्निशमन वाहन का पानी ख़त्म हो जाने के बाद वाहन पानी लेने चला गया जब पानी भरकर दोबारा गांव में पंहुचा तो ग्रामीणों ने घेर लिया और वाहन पर लाठी डंडे से वार कर शीशा तोड़ दिया और दमकल को को भी छतिग्रस्त कर दिया।  जिसके बाद ड्राइवर और सिपाही के साथ भी पिटाई किया गया।  इस सम्बन्ध में अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी सत्यदेव प्रसाद ने बताया की बीआर 44 पी 6618 नम्बर की गाड़ी आग बुझाने गयी थी जिसके चालक और सिपाही के साथ मारपीट किया गया है और वाहन को भी बुरी तरह छतिग्रस्त कर दिया गया है। जिसमे चालक शशि कुमार और सिपाही नितीश कुमार एवं संतोष कुमार घायल हुए है।  वही उन्होंने बताया की गेहूं के अवशेष वाले खेत में आगलगी थी और उसके बगल के खेत में जिसपर धारा 144 लगने की वजह से फसल नहीं कट पाया था उसमे भी आग पकड़ लिया था। हमारे अग्निशमन कर्मी सुचना के बाद पहुंच गए थे लेकिन पानी ख़त्म होने के बाद पुनः पानी भरकर पहुंचे तो मारपीट किया गया है। इसकी सुचना उच्च अधिकारियो को दे दी गयी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button