CRIME

शिमला मिर्च के खेत में रोते मिली नवजात, किसानो ने दी डायल 112 को सुचना 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

जिले डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत टेढकी पुल के समीप से एक मानवता को शर्मशार करने वाली घटना समाने आई है। जहां शिमला मिर्च के खेत में नवजात बच्ची की रोने की आवाज सुन खेत में काम कर रहे किसान दौड़ते हुए पहुंचे। और देखा की इस कड़कड़ाती ठंड में किसी ने नवजात बच्ची को फसल के बीच छोड़कर भाग गए है। किसानो ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। जो मौके पर पहुंच पहले आसपास के लोगो से इसकी जानकारी ली। लेकिन जब यह एहसाह हुआ को किसी ने जानबूझकर छोड़कर भाग गया है। तब डायल 112 की टीम ने एनबीसीयू यानी न्यू बॉर्न केयर सेंटर को सूचना दी और बच्ची को लेकर डुमरांव थाने पहुंच गए।

इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है ग्रामीणों द्वारा तरह तरह के अनुमान लगाया जा रहा है कुछ लोगो द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है की  बेटी होने के कारण किसी बेरहम बाप की यह करतूत हो सकती है। तो वही कुछ लोगो के द्वारा अनुमान यह भी लगाया जा रहा है की यह किसी बिन ब्याही मां बनने के कारण  नाजायज संबध को छुपाने का प्रयास किया गया है। डायल 112 के हवलदार सुधीर उरांव ने बताया की सूचना पर पहुंच बच्ची को तुरंत अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद केयर सेंटर को सूचना दिया गया। जिनके सलाह पर बच्ची को अनुमंडल अस्पताल भेज स्वास्थ जांच कराया गया। जिसके बाद न्यू बॉर्न केयर सेंटर टीम के पहुंचने पर डुमरांव थाना में कागजी करवाई के बाद बच्ची को उन्हे सौंप दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button