शिक्षा विभाग के खिलाफ चरणवद्ध आंदोलन के तहत भारत मुक्ति मोर्चा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शुक्रवार को भारत मुक्ति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष नागवंशी के आह्वान पर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के. के. पाठक के खिलाफ प्रदर्शन एवं राज्य व्यापी आंदोलन के अंतर्गत बक्सर के जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन राज्यपाल के नाम सौंपा गया।








संतोष नागवंशी ने बताया की पांच सूत्री मांगों के तहत पहले चरण में राज्य के सभी डीएम को ज्ञापन सौपना था। जिसमें कहा गया है की अपर मुख्य सचिव बिहार सरकार द्वारा शिक्षकों के ऊपर मनमानी तरीके से स्थानांतरण के बदले सिर्फ प्रतिनियुक्ति किया गया है जो असंवैधानिक है। केशव कुमार पाठक अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार के द्वारा सरकारी विद्यालयों में आवश्यक मानव बल को आउटसोर्सिंग के माध्यम से अपने चाहते लोगों को भर्ती किया गया। जो एससी एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक के साथ अन्याय जैसा कार्य कर रहे हैं। बिहार के शिक्षकों को शिक्षक की तरह नहीं बल्कि बंधुआ मजदूर की तरह निर्धारित समय से ज्यादा काम करवाया जा रहा है। और उसके बदले अतिरिक्त पैसा शिक्षकों को नहीं दिया जा रहा है जिससे बिहार के सभी शिक्षक मानसिक तनाव में जीवन यापन करने को मजबूर है। वही उन्होंने कहा की अगले चरण के तहत 13 जून को जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।




